फ्री इनकमिंग बंद करना Airtel को पड़ सकता है महंगा !

12/28/2018 12:17:34 PM

गैजेट डेस्क- हाल ही टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों को कम से कम 35 रुपए का बैलेंस मेंटेन करने के लिए कहा है। अगर ग्राहक ने मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं किया तो कंपनी उनका कनेक्शन बंद कर देगी। वहीं प्रीपेड कनेक्शन के लिए लाइफ टाइम फ्री इनकमिंग प्लान को बंद करने का फैसला कंपनी के लिए भारी नुकसान लेकर आ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी फ्री लाइफ टाइम इनकमिंग बंद कर अपने 5 से 7 करोड़ ग्राहकों को खो सकती है। यानी लोग अन्य कंपनियों की तरफ मूव कर सकते हैं। 


इसके साथ ही बताया जा रहा है कि कंपनी को भी यह चिंता सता रही है कि उसके ग्राहक कम हो रहे हैं और भविष्य में और कम हो सकते हैं, हालांकि कंपनियों को इस बात का भी भरोसा है कि फ्री इनकमिंग बंद करने के फैसले से उनके एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) में वृद्धि होगी। 

वहीं एयरटेल की नजर इस बात पर भी है कि उसके ग्राहक फीचर फोन से 4जी स्मार्टफोन पर शिफ्ट हों। इसके लिए कंपनी अमेजॉन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन जैसे ऑफर्स भी दे रही है। ऐसे में आने वाले समय में यह देखना होगा कि कंपनी इसमें कितनी सफल हो पाती है। 

Jeevan