एयरटेल लाया नया प्रीपेड प्लान, यूजर्स को मिलेगा 140GB डाटा

5/28/2018 10:31:26 AM

जालंधरः देश की सबसे बड़ी टैलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपने प्री-पेड यूजर्स के लिए एक नया प्लान लांच किया है, जिसकी कीमत 449 रुपए है। कंपनी इस प्लान के तहत हर दिन 2 जीबी डाटा ऑफर कर रही है यानी यूजर्स को कुल 140जीबी डाटा मिल रहा है। डाटा बेनिफिट के अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 दिन डेली SMS की सुविधा भी मिल रही है। प्लान की वैधता 70 दिनों की है। आपको बता दें कि एयरटेल का इससे कम कीमत का 448 रुपए का प्लान भी है, जिसमें कंपनी 1.4 जीबी डाटा डेली दे रही है। हालांकि कंपनी के नए प्लान में यूजर्स को 0.6 जीबी डाटा अतिरिक्त मिलेगा।

 

PunjabKesari

 

एयरटेल के दो नए एड-ऑन पैकः

 

इसके अलावा एयरटेल ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए दो नए एेड अॉन पैक लांच किए हैं, जिनकी कीमत 49 रुपए व 193 रुपए है। 49 रुपए के प्लान में यूजर्स को 1 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 1 दिन की है। 193 रुपए के इस प्लान में यूजर्स को रोज 1 जीबी डाटा मिलेगा, जिसकी वैधता 28 दिनों की है। उदाहरण के लिए अगर अापने 349 रुपए का प्लान रिचार्ज करवाया है तो इसमें अापको रोज 2.5 जीबी डाटा मिल रहा है।

 

वहीं, अगर इस प्लान के साथ 193 रुपए वाला प्लान रिचार्ज करवाएंगे तो अापको कुल 3.5 जीबी डाटा 28 दिनों की वैधता को मिलेगा। इसके अलावा इन प्लान्स के साथ अाप 49 रुपए का रिचार्ज करवाएंगे तो अापको वैधता के साथ 1 जीबी डाटा रोज मिल जाएगा। बता दें कि एयरटेल के ये दोनों प्लान्स आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली जैसे कई प्रमुख शहरों के लिए उपलब्ध हो चुके हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static