Airtel ने पेश किया 59 रुपए वाला प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा
1/13/2018 3:42:03 PM

जालंधरः टेलीकॉम इंडस्ट्री में इस समय में चल रही कडी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने यूजर्स को अपनी और आकर्षित करने के लिए एक नया प्लान पेश किया है। कंपनी ने इस प्लान की कीमत 59 रुपए रखी है। एयरटेल का ये प्लान प्री पेड यूजर्स के लिए है। एयरटेल के इस प्लान का मुकाबला रिलायंस जियो के 52 रुपए वाले प्लान से होगा।
59 रुपए का प्लानः
59 रुपए वाले इस प्लान में यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोमिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 27 दिनों की होगी। वहीं, इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 100 मैसेज भी मिलेगें। इसके अलावा यूजर्स 500MB डाटा का लुफ्त भी उठा सकेंगे।