Airtel ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए शुरू की डाटा रोलओवर सर्विस

11/7/2017 7:47:48 PM

जालंधर- टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए डाटा रोलओवर की सुविधा को मुहैया करा दिया है। नई सुविधा के तहत एक बिलिंग साइकिल में बचा हुआ डाटा अगले बिलिंग साइकिल का हिस्सा बन जाएगा। देशभर के एयरटेल ब्रॉडबैंड यूजर्स अपने कनेक्शन में रोलओवर विकल्प के ज़रिए 1,000 जीबी तक डाटा जमा कर सकेंगे। 


भारती एयरटेल होम्स के सीईओ जॉर्ज मैथन ने कहा, "नई सेवा आ जाने के बाद यूज़र को बच गए डाटा के बारे में नहीं सोचना होगा। वे आगे भी इसे इस्तेमाल में ला पाएंगे।"

 

कंपनी का कहना है कि उसके पास देशभर में 21 लाख घरेलू ब्रॉडबैंड यूज़र हैं। दावा है कि एयरटेल देश की दूसरी सबसे बड़ी घरेलू इंटरनेट सेवा प्रदाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static