Airtel ने पेश कर दिया है अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा वाला प्लान, डेली मिलेगा 1.5GB डाटा
7/8/2020 10:48:05 AM
गैजेट डैस्क: Airtel ने अपने नए 289 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ ही कंपनी ने 79 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में अब ZEE5 प्रीमियम की सब्सक्रिप्शन को मुफ्त में देने का ऐलान भी किया है। नए लॉन्च हुए 289 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में कॉलिंग, डाटा और SMS बेनिफिट दिए जा रहे हैं।
इस प्लान में क्या है खास
एयरटेल ने नए 289 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर दी है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों है जिसमें ग्राहक को डेली 1.5 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है। यानी कुल 42 जीबी डाटा इस प्लान में ऑफर किया जाता है। ग्राहक डेली 100SMS भी मुफ्त में भेज सकत है।
मिलेंगे ये फायदे
1. इन फायदों के अलावा ZEE5 प्रीमियम, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक की फ्री सब्सक्रिप्शन भी यूजर्स को मिलती है।
2. इस रिचार्ज प्लान में शॉ एकेडमी की फ्री ऑनलाइन क्लासेज भी एक साल के लिए ऑफर की जाती हैं।
3. फास्टैग लेने पर 150 रुपये कैशबैक भी दिया जा रहा है।