Airtel ने कारगिल, लेह और लद्दाख में शुरू की अपनी 4G सर्विस

12/13/2017 9:54:25 AM

जालंधर- टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने नेटवर्क क्षेत्र का विस्तार करते हुए कारगिल, लेह और लद्दाख में 4जी सर्विस शुरू की है। जिससे एयरटेल लद्दाख में 4जी सेवाओं को शुरू करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है। 


वहीं कारगिल, लेह और द्रास समेत 130 कस्बों और गांवों के यूजर्स अब किफायती मूल्य पर हाई स्पीड की डाटा सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे और अब एयरटेल 4जी के दायरे में कारगिल युद्ध स्मारक, संगम, मैग्नेटिक हिल, शांति स्तूप, लेह पेलेस, थिकसी मठ, अल्ची मठ, लामायुरू मठ, मूनलैण्ड लामायुरू, पैंगोंग झील की ओर सक्ति, स्टोक पेलेस और हॉल ऑफ फेम के अलावा कई लोकप्रिय स्थान शामिल होंगे।

 

बता दें कि एयरटेल की राष्टंव्यापी 4जी उपस्थिति अब उत्तर में लद्दाख, दक्षिण में कन्याकुमारी, पूर्व में तवांग और पश्चिम में कच्छ तक पहुँच चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static