Airtel ने लांच किए 5 नए प्रीपेड प्लान, शुरुआती कीमत 178 रुपए

11/5/2018 12:52:59 PM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम सेक्टर में यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए एयरटेल ने 5 नए प्रीपेड प्लान्स को पेश किया है। इन प्लान्स की कीमतें 178 रुपए से शुरु होकर 559 रुपए तक है। इन प्लान्स में यूजर्स को 28 और 90 दिनों की वैधता मिल रही है और इसके साथ 1.4 जीबी डाटा रोजाना दिया जा रहा है। बता दें कि ये प्लान तभी लागू होंगे जब आप नया सिम कार्ड लेंगे। वहीं ये उन यूजर्स के लिए भी है जो पोर्ट कर नेटवर्क का चुनाव करेंगे। जानते हैं इनके बारे में...

-178 रुपए

इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है और इसमें प्रतिदिन 1 जीबी 3जी और 4जी डाटा, अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। वहीं इस प्लान में 100 लोकल और नेशनल एसएमस की सुविधा भी मिल रही है।

- 229 रुपए

इस प्लान में प्रतिदिन 1.4जीबी डाटा, 100 मुफ्त एसएमएस, अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल की सुविधा दी जा रही है। बता दैं कि इस प्लान वैधता 28 दिनों की है।

-344 रुपए

प्लान में रोजाना 2 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स मिल रही हैं। इसमें अनलिमिटेड रोमिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी है और प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।

- 495 और 559 रुपए 

इन दोनों प्लानस में यूजर्स को1.4 जीबी 3जी और 4 जी डाटा के साथ अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल की सुविधा मिलती है। इसमें अनलिमिटेड रोमिंग और 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। बता दें कि 495 रुपए का प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है, जबकि 559 रुपए के प्लान की वैधता 90 दिनों की है। माना जा रहा है कि इन नए प्लान्स के चलते एयरटेल मार्केट में अन्य कंपनियो को कड़ी टक्कर देगी। 
 

Jeevan