जियो की टक्कर में एयरटेल ने पेश किया धमाकेदार प्लान, रोज मिलेगा डाटा व अनलिमिटेड कालिंग
9/2/2017 11:28:54 AM

जालंधरः देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए एक बार फिर शानदार ऑफर पेश किया है। कहा जा रहा है एयरटेल ने यह प्लान जियो को टक्कर देने के लिए पेश किया है। कंपनी ने अपने नए प्लान को 399 रूपए की कीमत के साथ पेश किया है। यह ऑफर सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
एयरटेल के इस नए प्लान में यूजर्स को हर दिन 1GB डाटा की सुविधा दी जाएगी। साथ यूजर्स अनलिमिटेड कालिंग का भी भरपूर फायदा उठा सकते हैं। एयरटेल के इस प्लान की वैधता 84 दिनों की होगी।
बता दें कि जियो भी 399 रूपए की कीमत वाले प्लान के तहत कुछ ऐसा ही ऑफर दे रहा है। जियो के प्लान के तहत भी 84 दिनों के लिए हर दिन 1GB डाटा मिल रहा है।अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा भी इस प्लान के तहत मिल रही है।