Airtel ने पेश किए 5 नए सस्ते प्लान, मिलेगी कॉलिंग और डाटा की सुविधा

11/26/2018 11:59:42 AM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम मार्केट में लोगों का ध्यान अपनी और अाकर्षित करने के लिए  एयरटेल ने अपनी 'स्मार्ट रिचार्ज कैटेगरी' के तहत पांच नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। ये प्लान्स 34 रुपए, 64 रुपए, 94 रुपए, 144 रुपए और 244 रुपए के हैं। इन प्लान्स में लोगों को कॉलिंग और डाटा की सुविधा दी जाएगी। अाइए जानते हैं इनके बारे में...

- 34 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को 100MB डाटा और 25.66 रुपए का टॉक-टाइम मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और होम नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल्स पर 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से भुगतान करना होगा।

- 64 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को 200MB डाटा मिलेगा और होम नेटवर्क में कोई भी आउटगोइंग कॉल करने पर 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से भुगतान करना होगा। इसमें ग्राहकों को 54 रुपए का टॉक-टाइम मिलेगा और इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।


- 94 रुपए के प्लान में ग्राहकों को 94 रुपए के टॉक-टाइम के साथ 500MB डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की ही होगी और प्लान में होम नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल करने पर 30 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा।

- 144 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों 42 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी और इसमें 1GB डाटा के साथ 144 रुपए का टॉक-टाइम भी ग्राहकों को मिलेगा। इस प्लान में भी होम नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल करने पर 30 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा।

- 244 रुपए वाले प्लान में ग्राहकों को 2GB डाटा मिलेगा और होम नेटवर्क में आउटगोइंग कॉल करने पर 30 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा। इस प्लान में ग्राहकों को 244 रुपये का टॉक-टाइम मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की होगी। माना जा रहा है कि इन नए प्लान्स के चलते एयरटेल जियो को कड़ी टक्कर देने में कामयाब होगी। 
 

Jeevan