एयरटेल ने राजस्थान और दिल्ली में पेश किया VoLTE बीटा प्रोग्राम

4/9/2018 11:43:59 AM

जालंधरः देश की सबसे बड़ी टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल ने अपना वॉयस ओवर LTE (VoLTE) बीटा प्रोग्राम दिल्ली-राजस्थान सर्किल में शुरु कर दिया है। इस प्रोग्राम के अंतर्गत कंपनी यूजर्स को 30GB मुफ्त डाटा देगी। जानकारी के मुताबिक, इस प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए यूजर के पास एक VoLTE सपोर्टेड स्मार्टफोन का होना अनिवार्य है, जिसके साथ ही स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट पर आधारित हो और उसमें VoLTE भी एक्टिवेट हो।

 

कैसे पाएं 30GB फ्री डाटाः 

मुफ्त डाटा पाने के लिए यूजर्स को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और अपने नंबर को वहां डालना होगा जिससे पता चले कि यूजर इसके लिए मान्य है या नहीं। अगर यूजर इस प्रोग्राम के लिए मान्य हैं तो उन्हें एक OTP प्राप्त होगा जिससे इस बात को निश्चित किया जाएगा कि प्रतिभागी बीटा प्रोग्राम में हिस्सा ले रहा है।

 

इस कंफर्मेशन के बाद यूजर को सीधा 10GB डाटा दे दिया जाएगा। इसके बाद यूजर को समय-समय पर इन सर्विसेज के बारे में फीडबैक देना होगा, जिसके तहत उन्हें 10GB डाटा चौथे हफ्ते के अंत में और बाकी 10GB डाटा आठवें हफ्ते के अंत तक मिल जाएगा।

Punjab Kesari