एयरटेल ने पेश किए दो नए एेड अॉन पैक, यूजर्स को मिलेगा ज्यादा फायदा

5/10/2018 5:16:50 PM

जालंधरः देश की सबसे बड़ी टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए दो नए एेड अॉन पैक को पेश किया है। कंपनी ने इन एेड अॉन पैक की कीमत 49 रुपए व 92 रुपए रखी है। कंपनी ने ये प्लान सभी यूजर्स के लिए पेश नहीं किए है, इन प्लान्स का फायदा केवल एयरटेल कॉम्बो पैक वाले यूजर्स ही उठा सकतें है।  

 

49 रुपए के ऐड ऑन पैक में यूजर्स को 3 जीबी डाटा मिलेगा। इस पैक की वैधता 3 दिन की है। वहीं, अगर 92 रुपए वाले पैक की बात करें तो इसमें यूजर्स को 6 जीबी डाटा 7 दिनों की वैधता के साथ मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि अगर अाप एयरटेल यूजर्स हैं और इन ऐड ऑन पैक का फायदा लेना चाहते है तो अापको पहले एयरटेल के कॉम्बो पैक का इस्तेमाल करना होगा।

 

इस कॉम्बो पैक की कीमत कंपनी ने 448 रुपए रखी है, जिसमें यूजर्स को 84 दिनों के लिए हर रोज 1.5 जीबी डाटा मिलते है। वहीं, अब अगर आप इस प्लान में कुछ डाटा जोड़ना चाहते हैं तो आप इन दोनों ही प्लान्स में किसी एक का चुनाव कर सकते है। इसमें यूजर्स 100 लोकल और नेशनल एसएमएस का भी लुफ्त उठा सकते है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static