जियो को टक्कर देने के लिए Airtel ने अपने इस प्लान में किया बदलाव
1/1/2018 8:34:54 PM
जालंधर- रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने अपने 799 रुपए वाले प्लान में बदलाव किया है। जानकारी के मुताबिक बदलाव के बाद अब यूजर्स को प्रतिदिन 3.5GB डाटा मिलेगा, जोकि पहले प्रतिदिन 3GB था। बता दें कि कुछ समय पहले एयरटेल और जियो दोनों ही कंपनियों ने 799 रुपए का प्लान पेश किया था, जिसमें जियो इस प्लान में प्रतिदिन 3GB डाटा दे रही है।
प्लान डिटेल्स
एयरटेल के इस प्लान में 98GB डाटा दिया जा रहा है, वहीं जियो कुल 84GB डेटा दे रहा है। दोनों प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है और दोनों ऑपरेटर अनलिमिटेड कॉल, फ्री रोमिंग कॉल और प्रतिदिन 100SMS भी दे रहे हैं। अब देखना होगा कि एयरटेल के इस प्लान को टेलीकॉम मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।