Airtel ने पेश किया 76 रुपए का फर्स्ट रिचार्ज ऑफर, जानें डिटेल्स

12/23/2018 11:51:06 AM

गैजेट डेस्क- टेलीकॉम सेक्टर में यूजर्स को अपनी और आकर्षित करने के लिए एयरटेल ने 76 रुपए का नया प्लान पेश किया है। नए प्लान में यूजर्स को 26 रुपए का टॉकटाइम मिलता है और इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस नए 76 रुपए के फर्स्ट रीचार्ज प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 100MB 3G/4G डाटा के साथ 60 पैसा प्रति मिनट की दर से लोकल और STD कॉल्स भी मिलेंगी। बता दें कि इस साल सितंबर में एयरटेल ने अपने फर्स्ट रीचार्ज प्रीपेड प्लान (FRC) में बदलाव किए थे। बदलाव किए प्लान 178 रुपए से शरू होते हैं और 559 रुपए तक जाते हैं।

178 रुपए के प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1 जीबी 3G/4G डाटा मिलता है। इसके साथ ही 229 रुपए में 28 दिनों की वैलिडीटी के साथ आता है, लेकिन इसमें 1.4 जीबी डाटा प्रति दिन मिलता है। वहीं 495 रुपए प्लान 1.4 जीबी डाटा प्रति दिन की दर से मिलता है ,लेकिन यह 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। 

आपको बता दें कि इस समय मार्केट में लगभग सभी टेलीकॉम कंपनिया यूजर्स को अपनी और आकर्षित करने के लिए नए- नए प्लान्स लांच कर रही हैं। ऐसे में देखना होगा कि कंपनी को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है। 
 

Jeevan