प्रोडक्शन स्टेज में पहुंचा Apple AirPower वायरलेस चार्जिंग पैड: रिपोर्ट

1/14/2019 11:23:45 AM

गैजेट डेस्क- अमरीकी कंपनी एप्पल ने 2017 में iPhone X के साथ वायरलेस चार्जिंग पैड से जुड़ा अनाउंसमेंट किया था, इसके 2018 में लांच होने की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक, यह एप्पल एयरपावर चार्जिंग पैड प्रोडक्शन स्टेज में पहुंच गया है और MacRumors के मुताबिक यह एयरपावर जल्द ही आने वाला है। हालांकि इसको लेकर कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है। 

इस कारण हुआ डिले

इससे पहले कहा जा रहा था कि इस वायरलेस चार्जर को प्रॉडक्शन से पहले कई इंटरनल डिवेलपमेंट चैलेंजेस का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से इतना डिले हुआ। एप्पल ने तो सितंबर, 2018 में अपने लेटेस्ट iPhone मॉडल्स के लांच के बाद एयरपावर को इपनी वेबसाइट पर मेंशन तक नहीं किया था। 

मास प्रोडक्शन

वहीं एक फॉलो-अप ट्वीट में चार्जरलैब ने लिखा कि पेगाट्रॉन भी 21 जनवरी से एयरपावर का मास प्रोडक्शन शुरू करेगी, यह शेड्यूल है। एप्पल का वायरलेस पैड एकसाथ iPhone, एप्पल वॉच और एयरपॉड्स को चार्ज कर सकता है। बता दें कि इस डिवाइस की पूर्ण रुप से जानकारी तो लांचिंग के बाद ही सामने आएगी। 

Jeevan