बनाई गई एयरक्राफ्ट की तरह दिखने वाली रिस्ट वॉच

10/8/2018 10:03:27 AM

- रंग लाई 3 वर्षों की मेहनत

गैजेट डैस्क : स्विट्जरलैंड की घड़ी निर्माता कम्पनी MB&F ने दुनिया की पहली एयरक्राफ्ट के डिजाइन वाली रिस्ट वॉच को रिलीज किया है। कम्पनी ने बताया है कि सन् 1950 में बनाए गए एयरक्राफ्ट्स के डिजाइन की तरह ही इसे तैयार किया गया है। इसे बनाने में कम्पनी को 3 वर्षों का समय लगा है और इसी बात पर ध्यान देते हुए इसकी कीमत को भी रखा गया है। इसे 1,82,000 अमरीकी डॉलर्स में उपलब्ध किया जाएगा जोकि भारतीय करंसी के हिसाब से 1 करोड़ 33 लाख रुपए बनती है।

घड़ी में लगे 44 रत्न

MB&F (मैक्सिमिलियन बुसर एंड फ्रैंड्स) द्वारा बनाई गई इस वॉच के दाहिने तरफ डायल दिया गया है जो कलाई को बिना घुमाए समय देखने में मदद करता है। 301 कम्पोनैंट्स से तैयार की गई इस वॉच में 44 रत्नों को फिट किया गया है। इसे एक बार चाबी देकर 45 घंटों तक उपयोग किया जा सकता है।

30 मीटर पानी के अंदर भी नहीं होगी खराब

इस वॉच में लगे कम्पोनैंट्स को 57mm ग्रेड-5 टाइटेनियम केस से सील किया गया है जिससे यह 30 मीटर या 66 फुट पानी के भीतर जाने पर भी खराब नहीं होगी। इसे दो रंगों के विकल्प में गोल्ड प्लेटिड मूवमैंट वाले रोज़ एडिशन व स्पीडोमीटर टाइप डायल में उपलब्ध किया जाएगा।

Hitesh