भारतीय कम्पनी एयर ओके ने पेश किया खास एयर प्यूरीफायर, जानें क्या है इसमें खास

4/15/2020 6:44:10 PM

गैजेट डैस्क: आईआईटी मद्रास की इंक्यूबेटेड क्लीन टैक स्टार्टअप कम्पनी एयर ओके ने अपना नया विस्तार एयर प्यूरीफायर पेश किया है जो वायु प्रदूषण से निपटने के साथ-साथ रोगाणुओं को भी मारने में सक्षम है। कम्पनी ने दावा करते हुए कहा है कि इस एयर प्यूरिफायर में मेड इन इंडिया एफिशिएंट ग्रैन्यूलर एब्सोर्बेंट पार्टिक्युलेट अरेस्टर (ईजीएपीए) टेक्नोलॉजी दी गई है। यह भारत में बना इकलौता ऐसा एयर प्यूरीफायर हैं जो हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को कम कर सकता है। इसकी कीमत 25 हजार रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक है।

  • कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ये एयर प्यूरीफायर सीरीज़ एक बड़ी राहत के तौर पर सामने आई है। टैस्ट के दौरान इस एयर प्यूरीफायर ने मात्र तीन घंटे के अंदर 14 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में मौजूद 90 फीसदी से अधिक वायु जनित सूक्ष्म रोगाणुओं को साफ कर दिखाया है। इसे अब चेन्नई स्थित कांची कामकोटि चाइल्ड ट्रस्ट अस्पताल में रखा गया था जहां यह पाया गया कि ये उपकरण हवा में मौजूद बैक्टीरिया को काफी हद तक कम करने में सफल रहा है।

Hitesh