11 हजार में कर सकते हैं नई 2022 मारुति ब्रेजा की बुकिंग, कंपनी की पहली SUV जिसमें मिलेगा सनरूफ

6/20/2022 1:44:08 PM

ऑटो डेस्क: इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी की गाड़ियों की काफी डिमांड है। मारुति सुजुकी इस साल अर्टिगा और XL6 फेसलिफ्ट जैसी दमदार गाड़ियों को लॉन्च कर चुकी है। वहीं अब कंपनी इस साल की तीसरी बड़ी लॉन्चिंग करने जा रही है।मारुति सुजुकी अपनी नई मारुति सुजुकी ब्रेजा को 30 जून को भारत में लाॅन्च करने जा रहा है। वहीं लाॅन्च से पहले कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नई ब्रेजा की बुकिंग शुरू कर दी है। नई ब्रेजा को ग्राहक 11,000 रुपए की अग्रिम राशि में बुक कर सकते हैं। कंपनी अपनी अधिकृत डीलरशिप और वेबसाइट के जरिए बुकिंग ले रही है।

PunjabKesari

बदल जाएगा नाम

गौरतबल है कि 2022 मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का नाम बदल कर मारुति सुजुकी ब्रेजा रख दिया है। 2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा बोल्ड और स्टाइलिश होने वाली है। 2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा फेसलिफ्ट में नया फ्रंट ग्रिल, री-डिजाइन एलईडी हेडलाइट, स्लिम एलईडी टेल लाइट, नया फ्रंट और रियर बंपर और नए अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। 

PunjabKesari

इलेक्ट्रिक सनरूफ

फीचर्स की बात करें तो अब नई ब्रेजा में इलेक्ट्रिक सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स, 360 डिग्री कैमरा, हेड्स अप-डिस्प्ले, फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए जा रहे हैं।

PunjabKesari

हेडलाइट की हर यूनिट में ट्विन इंटीग्रेटेड एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट भी दिए गए हैं जो कि L-शेप में हैं। वहीं फ्रंट ग्रिल में सुजुकी का बड़ा लोगो है। कार के टेल सेक्शन में एलईडी टेल लाइट दिए गए हैं जो कि एरो डिजाइन में स्मोक्ड आउट रंग में है।

इंजन

नई ब्रेजा के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर, K12C पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी। यह इंजन 103 बीएचपी की पॉवर और 138 न्यूटन मीटर का टार्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट शामिल होगा।

PunjabKesari

लॉन्च होने पर विटारा ब्रेजा का मुकाबाला Tata Nexon (टाटा नेक्सन), Nissan Magnite (निसान मैग्नाइट) और Mahindra XUV300 (महिंद्रा एक्सयूवी300) जैसे कारों के साथ होगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma

Related News

static