आलोचना के बाद अब फेसबुक न्यूज फीड में नहीं करेगी बदलाव
3/3/2018 5:11:30 PM

जालंधरः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने न्यूज फीड में किए विवादित बदलाव पर यू-टर्न ले लिया है। फेसबुक ने अपने एक ब्लॉग में लिखा, ‘सर्वे के दौरान लोगों ने दो टैब होने पर नाराजगी जताई है। लोग दो अलग-अलग फीड नहीं देखना चाहते हैं।’ फेसबुक ने करीब 4 महीने पहले न्यूज फीड में बदलाव किया था।
आपको बता दें कि इस बदलाव का मकसद फैमिली और फ्रेंड के पोस्ट को ज्यादा तरजीह देना था और न्यूज फीड में कम खबरें दिखाना था। फेसबुक ने अब इस टेस्टिंग को बंद करने का ऐलान कर दिया है।
इसके अलावा आपको बता दें कि फेसबुक ने हाल ही में अभी अपने नए फीचर फेस रिकॉग्निशन लाइव को लांच किया है। इस फीचर में यूजर्स की फोटो अपलोड होने पर उसे नोटिफिकेशन मिलेगा लेकिन इसके लिए यूजर्स को एक सेटिंग करनी पड़ेगी। इसके लिए फेसबुक आर्टफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा।