iPhone XS के बाद iPhone XC की कीमत हुई लीक

9/11/2018 10:20:42 AM

गैजेट डेस्क- टैक कंपनी एप्पल 12 सितंबर को एप्पल पार्क कैंपस में इवेंट का अायोजन करने जा रही है। इस इवेंट के दौरान कंपनी iPhone 2018 मॉडल को लांच कर सकती है। लांच से पहले कंपनी के नए अाईफोन्स को लेकर कई लीक्स सामने अा चुके हैं। वहीं अब सामने अाई नई जानकारी से पता चला है कि 6.1 इंच वाले एलसीडी मॉडल को iPhone Xc के नाम से लांच किया जा सकता है। iPhone Xc की शुरुआती कीमत 5,888 चीनी युआन (लगभग 62,100 रुपए) हो सकती है। 

इसके अलावा बताया जा रहा है कि एप्पल का किफायती वेरिएंट iPhone 9 के नाम से जाना जाएगा। इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि इस हैंडसेट की कीमत 699 डॉलर (लगभग 50,600 रुपए) हो सकती है।आईफोन एक्ससी में ड्यूल-सिम सपोर्ट होने की उम्मीद है। ड्यूल सिम वाले इस मॉडल को केवल चीन में ही बेचे जाने की संभावना है। 

अगर पहले की खबरों पर गौर करे तो आईफोन एक्सएस की शुरुआती कीमत 7,388 चीनी युआन (लगभग 77,900 रुपए) और आईफोन एक्सएस प्लस की शुरुआती कीमत 8,388 चीनी युआन (लगभग 88,400 रुपए) हो सकती है। बता दें कि इन तीनों मॉडल्स की पूर्ण रूप से जानकारी तो 12 सितंबर को ही सामने अाएगी। 

Jeevan