कोरोना वायरस: फ्लिपकार्ट के बाद अमेजॉन ने बंद की अपनी कुछ सेवाएं,सिर्फ इन प्रोडक्ट्स की होगी डिलीवरी

3/25/2020 2:01:15 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के चलते फ्लिपकार्ट के बाद ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन ने भी अपनी कुछ सेवाओं को भारत में बंद कर दिया है। कम्पनी के मुताबिक, जरूरी उत्पादों को छोड़कर अन्य उत्पादों के लिए ऑर्डर नहीं लिया जाएगा। अमेजॉन की आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, पैकेज्ड फूड, हेल्थ केयर, हाइजीन और पर्सनल सेफ्टी प्रोडक्ट्स का ऑर्डर ही कम्पनी एक्सेप्ट करेगी, साथ ही इनकी डिलीवरी भी होगी। इनके अलावा अन्य किसी भी प्रोडक्ट की कम्पनी डिलीवरी नहीं करेगी। 

  • आपको बता दें कि इससे पहले ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद की हैं। फ्लिपकार्ट वेबसाइट को ओपन करने पर आपके सामने एक मैसेज शो होगा जिसमें बताया गया है कि हमनें अपनी सर्विस टेम्परेरी सस्पेंड की है, हालांकि हमारी कोशिश यह रहेगी कि हम जल्द वापस आएं। इसमें लिखा है कि यह काफी मुश्किल भरा समय है। हम आपसे गुजारिश करते हैं कि अपने घरों में ही रहें और सुरक्षित रहें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static