ब्लू वेल के बाद अब Dare & Brave गेम पहुंची भारत

2017-11-04T12:57:04

जालंधर- भारत में कुछ समय पहले ही ब्लू व्हेल गेम के कारण आत्महत्या की घटनाएं सामने आई है। वहीं अब एक नए गेम का मामला सामने आया है और इस गेम का नाम है 'डेयर एंड ब्रेव'। बताया गया है कि यह गेम इस साल की शुरुआत में ही यूएस में अाई थी और अगस्त में ये ट्रेंड करने लगी। ये गेम यंगस्टर्स के क्लोज़ ग्रुप में केवल इनविटेशन पर खेला जाता है और इस गेम ने अभी-अभी भारत में दस्तक दी है।


डेयर एंड ब्रेव गेम

मिली खबर के मुताबिक, दो प्लेयरों वाले इस गेम में प्लेयर्स आपस में डेयर को पूरा करने के लिए कहते हैं और हारने वाले को विजेता की मनमुताबिक इच्छा पूरी करनी होती है। इस गेम में आमतौर पर अश्लील तस्वीर या वीडियो की ही डिमांड की जाती है। बता दें कि हाल ही में एक 23 वर्षीय लड़के को नाबालिग के साथ इसी तरह के कंटेट के लेनदेन के आरोप में गिरफ्तार किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static