अब नहीं मिलेंगे कम कीमत में फ्लैगशिप स्मार्टफोन, शाओमी ने दिया इशारा

4/15/2020 3:56:06 PM

गैजेट डैस्क: पिछले कुछ वर्षों में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनियों का काफी बोलबाला रहा है। ये एप्पल और सैमसंग जैसी कम्पनियों को टक्कर देने के लिए आधे दामों में अपने किफायती फ्लैगशिप फोन भारतीय बाजार में लगातार लॉन्च करती आ रही हैं। लेकिन अब इन चीनी कम्पनियों का कहना है कि आने वाले दिनों में टॉप स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन ऑफर करने में उन्हें परेशानी होगी।

 

शाओमी के मार्केटिंग हेड ने ट्वीट के जरिए दिया संकेत

शाओमी इंडिया के मार्केटिंग हेड अनुज शर्मा ने एक ट्वीट के जरिए बताया है कि सही मायनों में आज के एक्सचेंज रेट, भारत में बढ़े जीएसटी और कंपोनेंट रेट को देखते हुए सस्ते दामों पर फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स अब बीते वक्त की बात हो गई हैं। इससे यह साफ जाहिर होता है कि शाओमी अब कम कीमत में फ्लैगशिप फोन्स नहीं लाएगी। 

 

 

Hitesh