Adobe ने लांच किया नेक्स्ट जेनरेशन Creative Cloud

10/21/2017 11:39:18 AM

जालंधरः अडोबी ने अपनी चार नए ऐप्लिकेशनों के साथ अगली जेनरेशन का क्रिएटिव क्लाउड लांच कर दिया है। इन ऐप्लिकेशन्स में अडोबी एक्सडी सीसी फॉर एक्सपीरियंस डिजाइन, अडोबी डाइमेंशन सीसी फॉर 2डी टु 3डी कंपोजिंग, कैरक्टर ऐनिमेटर सीसी फॉर 2डी ऐनिमेशन और क्लाउड बेस्ड फटॉग्रफी सर्विस- अडोबी फोटोशॉप लाइटरूम सीसी शामिल है। 

 

PunjabKesari

 

जानकारी के लिए बता दें कि अडोबी ने अपने फ्लैगशिप ऐप्लिकेशन फोटोशॉप सीसी, इनडिजायन सीसी, इलस्ट्रेटर सीसी और प्रीमियर प्रो सीसी का अपडेट जारी करने की घोषणा की है।  इन ऐप्स को अडोबी सेंसेई से लैस किया जाएगा जो कि एक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग (एमएल) प्लैटफॉर्म है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static