जल्द लांच होगा बजाज पल्सर और एवेंजर का ABS मॉडल

1/2/2019 10:35:07 AM

ऑटो डेस्क- 1 अप्रैल 2019 से भारत में नए सेफ्टी मानक लागू हो रहे हैं, जिसके तहत 125 सीसी से ऊपर की बाइक में एबीएस देना अनिवार्य है। वहीं बजाज की तीन बाइक्स पल्सर 180, पल्सर 220F और बजाज एवेंजर 220 को एबीएस के साथ टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और अनुमान है इस एबीएस यूनिट को अप्रैल से पहले ही लांच कर दिया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक एबीएस यूनिट से लैस ये बाइकें कई डीलरशिप पर पहुंच चुकी हैं। हालांकि एबीएस यूनिट के अलावा इन बाइक में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। 

बजाज एवेंजर

बजाज एवेंजर 220 में 220 सीसी सिंगल-सिलिंडर, एयर-कुल्ड इंजन लगा है जो कि 19 बीएचपी की पावर और 17.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। बजाज पल्सर 180 में 178.6 सीसी का इंजन लगा है जो कि अधिकतम 17 बीएचपी की पावर और 14.2 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

बजाज पल्सर 220F
बजाज पल्सर 220F में 220 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, एयर-कुल्ड इंजन लगा है जो कि 20.9 बीएचपी की पावर और 18.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इन तीनों ही मोटरसाइकिल को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। इनके अलावा कंपनी डोमिनर को भी अपडेट करने पर काम कर रही है। इस कॉस्मेटिक और मैकेनिकल दोनों फ्रंट पर अपडेट किया जा सकता है। नई बजाज डोमिनर में लगे 373.5 सीसी इंजन को थोड़ा और बेहतर किया जाएगा, ताकि इसकी परफॉरमेंस को और दमदार बनाया जा सके। इस इंजन में DOHC (डबल ओवरहेड कैम) लेआउट दिया जा सकता है। 

Jeevan