फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स के लिए लॉन्च हुई Aarogya Setu IVRS सेवा

5/7/2020 10:59:54 AM

गैजेट डैस्क: कंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स के लिए आरोग्य सेतु IVRS सेवा को लॉन्च कर दिया है। लैंडलाइन और फीचर फोन यूजर्स टॉल-फ्री नंबर 1921 पर मिस्ड कॉल देकर वायरस से जुड़ी ताजा जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस सेवा पर मंत्रालय ने कहा है कि इससे संक्रमितों को ट्रैक करने में सरकार को काफी आसानी होगी। इसके अलावा फीचर फोन यूजर्स को कोरोना वारस से जुड़ी जानकारी SMS के जरिए मिलेगी।

 

क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करती है यह सर्विस

Aarogya Setu IVRS सेवा मोबाइल एप्प के जैसे ही 11 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करती है। सरकार ने इस पर कहा है कि लोगों से पूछी गई सभी तरह की जानकारी आरोग्य सेतु के डाटाबेस से जोड़ी जाएगी।

वहीं बात की जाए आरोग्य सेतु एप्प की तो इसे हिंदी, अंग्रेजी और मराठी समेत 11 भाषाओं में उपलब्ध किया गया है। इस एप्प में कोरोना वायरस के रोकथाम के भी तरीके बताए गए हैं। इसके अलावा यह एप्प आपकी लोकेशन और ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर बताती है कि आपको कोरोना संक्रमण का खतरा है या नहीं।

 

Hitesh