वीडियोग्राफी के लिए बनाया गया खास गिम्बल, चलते समय भी बेहतरीन वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे यूजर्स

6/23/2018 3:22:42 PM

जालंधर : अगर आप वीडियोग्राफी के शौकीन हैं तो आपके लिए एक ऐसे कैमरा गिम्बल को बनाया गया है जो चलते समय भी बेहतरीन वीडियो रिकॉर्ड करने में मदद करेगा। इस रोबोटिक स्टिक को 50 देशों में गिम्बल उपलब्ध करने वाली कम्पनी जियूनटैक (Zhiyun-tech) द्वारा तैयार किया गया है। कम्पनी ने बताया है कि इस खास रोनिन एस नामक गिम्बल को यूट्यूब फिल्म निर्माताओं के लिए खास तौर पर बनाया गया है। इसके उपर आप अपने कैमरे को लगाने के बाद अलग-अलग स्थितियों में शानदार वीडियो रिकार्ड कर सकेंगे जिससे आपके बेहतर रिजल्ट्स मिलेंगे। 

 

 

एप्प से भी चलाने की मिलेगी सुविधाः

इस खास गिम्बल का वजन 4 पैंड लगभग 1.8 किलोग्राम है। इसमें बिल्ट इन ज्वाय स्टिक लगी है जिसकी मदद से आप इसे आसानी से चला सकते हैं। इसके अलावा आप स्मार्टफोन में रोनिन एप (Ronin app) को इंस्टाल कर भी इसे कन्ट्रोल कर सकते हैं। एप से वीडियो बनाते समय इसे टिल्ट और रोल करने में यूजर को काफी मदद मिलती है। उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही 699 डॉलर (लगभग 47 हजार रुपए ) में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।
 

Punjab Kesari