11.2 लाख रुपये में बिके एप्पल के शुज़, जानें क्या है इनमें खास

3/27/2020 11:28:27 AM

गैजेट डैस्क: आपको जानकर हैरानी होगी कि एप्पल ने जूते बनाने का भी काम शुरू किया था और उस समय तैयार किए गए जूते अब लाखों में बिक रहे हैं। एप्पल शुज़ के एक पेयर की नीलामी हुई है जिसमें इन जूतों को 16,000 डॉलर (करीब 11.2 लाख रुपये) में खरीदा गया है। बेचे गए एप्पल स्नीकर्स का साइज 9.5 है। 

  • रिपोर्ट में जूते से जुड़ी अन्य डीटेल्स शेयर नहीं की गई हैं, लेकिन इतना जरूर बताया गया है कि इन्हें ऑक्शन हाउस Heritage की ओर से नीलामी में बेचा गया। 

अगर बात Apple Shoes की करें तो 80 के दशक के आखिर में एप्पल की ओर से एक फैशन लाइन लॉन्च की गई थी और जूते भी इसका ही एक हिस्सा थे। इन्हें कभी भी पब्लिक के लिए सेल में नहीं उतारा गया। इनका इस्तेमाल एप्पल के कर्मचारियों की ओर से प्रोटोटाइप के तौर पर ही किया गया था। 

60 लाख में बिकी थी फ्लॉपी

पिछले साल दिसंबर में स्टीव जॉब्स के साइन वाली फ्लॉपी डिस्क भी 60 लाख रुपये से ज्यादा में बिकी थी। नीलामी का आयोजन कर रहे ऑक्शन हाउस ने इसकी कीमत 7,500 डॉलर (लगभग 5.4 लाख रुपये) रखी थी। लेकिन यह अपनी तय रकम से कहीं ज्यादा में निलाम हुई थी। 9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फ्लॉपी डिस्क 84,115 डॉलर (करीब 60.14 लाख रुपये) में नीलाम की गई। 

  • आपको बता दें कि इस फ्लॉपी डिस्क में एप्पल के Macintosh सिस्टम टूल्स वर्जन 6.0 की एक कॉपी भी थी। वहीं इसके उपर स्टीव जॉब्स के साइन को देखा जा सकता है।

बहुत कीमती है स्टीव जॉब्स का साइन

स्टीव जॉब्स बहुत कम हस्ताक्षर करते थे। इसलिए इससे पहले स्टीव जॉब्स की ओर से साइन किए गए ToyStory फिल्म के पोस्टर की नीलामी हुई थी। इसकी कीमत 25,000 डॉलर (लगभग 17,93,000 रुपये) तय की गई थी। ऑक्शन में ToyStory फिल्म का यह पोस्टर 31,250 डॉलर (लगभग 22,40,000 रुपये) में नीलाम हुआ था। 

Hitesh