हैकर ने Google Maps को किया हैक, खाली रास्ते पर दिखा दिया ट्रैफिक जाम (देखें वीडियो)

2/4/2020 11:33:12 AM

गैजेट डैस्क: हैकर लोगों के साथ भद्दा मजाक करने के लिए अब हैकिंग अटैक को अंजाम देने लगे हैं। बर्लिन के एक आर्टिस्ट सिमॉन वेकर्ट ने गूगल मैप्स को 99 सेकंड-हैंड स्मार्टफोन्स की मदद से हैक कर लिया। जिसके बाद गूगल मैप्स बिल्कुल क्लियर रूट को भी हेवी ट्रैफिक वाला बताने लगा।

  • आपको बता दें कि ट्रैफिक की सही जानकारी यूजर्स तक पहुंचाने के लिए गूगल स्लो मूविंग या हेवी ट्रैफिक का डेटा इकट्ठा करती है। इसके लिए वे किसी खास एरिया में ट्रैवल कर रहे उन यूजर्स के मोबाइल को ऐक्सेस करती है जो गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर रहे होते हैं। ऐसे में सिमॉन ने ट्रैफिक जeम बताने वाले गूगल के इसी प्रोसेस के साथ खिलवाड़ कर दिया है।

 

इस तरह किया गूगल मैप्स को हैक

एक छोटी हैंड ट्रॉली में सिमॉन ने 99 स्मार्टफोन्स रखे जिसके बाद उसने सभी में गूगल मैप्स को ऑन कर दिया। एक खाली सड़क पर सिमॉन स्मार्टफोन्स से भरी ट्रॉली लेकर टहलने लगा। ऐसे में गूगल का सिस्टम इस प्रैंक को समझ नहीं पाया और उस खाली रोड को हेवी ट्रैफिक वाला बताने लगा। हालांकि, इस प्रैंक से किसी को ज्यादा नुक्सान तो नहीं हुआ, लेकिन मैप्स यूज कर रहे यूजर्स ने अपना रूट जरूर बदल लिया।

Hitesh