रिमोट कंट्रोल्ड रोबोट्स के जरिए पहली बार आयोजित हुई साइबर ग्रेजुएशन
6/7/2020 2:35:43 PM
गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनिया भर में स्कूल बंद है, लेकिन फिलिपींस के एक हाईस्कूल में रिमोट कंट्रोल्ड रोबोट्स के जरिए पहली बार साइबर ग्रेजुएशन सेरेमनी आयोजित की गई। बीते 29 मई को सीनेटर रेनैटो कॉम्पैनैरो केयतनो मेमोरियल साइंस टेक्नोलॉजी हाई स्कूल के छठी-ग्रेड में पढ़ने वाले 179 स्टूडेंट्स के लिए साइबर ग्रेजुएशन सेरेमनी रखी गई थी।
business insider की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान चार रिमोट कन्ट्रोल्ड रोबॉट्स की मदद से बच्चों को डिप्लोमा दिए गए। बच्चों के परिवार ने यह इवेंट फेसबुक लाइव स्ट्रीम के जरिए देखा। इन रोबोट्स के फेस पर स्क्रीन लगी हुई थी जिनमें नाम आने पर उसी बच्चे के चेहरे को दिखाया जाता था।
कुछ टीचर्स और स्टाफ पहुंचे थे स्कूल
पूरे इवेंट के लिए कुछ टीचर्स और स्टाफ स्कूल पहुंचा हआ था, जिनकी ओर से फोटोज क्लिक और शेयर की गई हैं। बारी-बारी से जब स्टूडेंट्स रोबोट की मदद से स्टेज पर गए तो उनके चेहरे टैबलेट की स्क्रीन पर दिखाई दिए। आपको बता दें कि इस वर्चुअल ग्रैजुएशन सैरेमनी को सिर्फ 8 एलिमेंटरी स्कूल स्टूडेंट्स की मदद से आयोजित किया गया था।