8 बड़ी वेबसाइट्स हैक होने से 12.7 करोड़ अकाउंट डिटेल्स लीक

2/16/2019 4:07:46 PM

गैजेट डेस्क- ऑनलाइन हैंकिंग को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। जानकारी के मुताबिक एक हैकर ने करीब आठ बड़ी वेबसाइट्स को हैक किया है और लगभग 12.7 करोड़ अकाउंट के डिटेल्स चुरा लिए हैं। TechCrunch की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर ने ट्रैवल बुकिंग साइट Ixigo से करीब 1.8 करोड़ और लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग साइट YouNow से लगभग 4 करोड़ यूजर्स के डिटेल्स चुराए हैं। बता दें कि बीते दिनों 16 वेबसाइट्स से करीब 62 करोड़ यूजर्स का डाटा चुराने का मामला सामने आया था। रिपोर्ट से हुआ खुलासा 

रिपोर्ट में कहा गया है कि, 'Houzz में हुई डाटा चोरी में सामने आया है, जिसके 5.7 करोड़ रिकॉर्ड्स चोरी हुए हैं और वहीं Ge.tt से करीब 18 लाख अकाउंट डिटेल्स चुराए गए हैं। हैकर की लिस्टिंग के मुताबिक, Ixigo ने पासवर्ड प्रोटेक्शन के लिए आउटडेटेड 'MD5' हैशिंग ऐल्गोरिद्म का यूज किया था, जिसे आसानी से हैक किया जा सकता है। एक स्पोक्सपर्सन ने कहा, 'YouNow पासवर्ड्स स्टोर नहीं करता।'

यूजर्स का नाम, ईमेल अड्रेस और पासवर्ड्स शामिल

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले इसी हैकर ने दावा किया था कि उसने बड़ी साइट MyFitnessPal से 15.1 करोड़ और Animoto से 2.5 करोड़ रिकॉर्ड्स चुराए हैं। इस चोरी की गई जानकारी में यूजर्स का नाम, ईमेल अड्रेस और पासवर्ड्स शामिल हो सकते हैं। इन डिटेल्स की मदद से न सिर्फ स्पैम भेजने वाले ऐक्टिव हो सकते हैं, बल्कि बाकी साइट्स पर भी सेम पासवर्ड यूज करने वाले यूजर्स को चपत लग सकती है। ऐसे में यूजर्स को काफी नुक्सान हो सकता है। 


 

Jeevan