नोकिया 7 प्लस के दूसरे सिम के लिए जारी हुआ 4G LTE सपोर्ट

5/18/2018 9:19:52 AM

जालंधरः एचएमडी ग्लोबल स्वामित्व वाली कंपनी नोकिया ने पिछले महीने नोकिया 7 प्लस स्मार्टफोन को भारत में 25,999 रुपए कीमत के साथ लांच किया था। यह डुअल सिम स्मार्टफोन 4G LTE सपोर्ट के साथ लांच हुआ था लेकिन 4G LTE सिर्फ एक सिम स्लॉट में सपोर्ट करता था। वहीं, अब कंपनी ने इसके दूसरे सिम के लिए भी 4G LTE सपोर्ट जारी कर दिया है। 

 

OTA माध्यम से जारी किया अपडेटः

रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया 7 प्लस के मॉडल नंबर TA-1046को अपडेट कुछ दिनों में प्राप्त हो जाएगा। ये एक OTA अपडेट है, इसलिए सभी यूजर्स तक पहुंचने में इसे थोड़ा समय लगेगा। आप चाहें तो इस अपडेट को अपने स्मार्टफोन में सिस्टम अपडेट्स में मैन्यूली रुप से चैक कर सकते हैं। अपडेट के बाद इन दोनों स्मार्टफोन्स के यूजर्स को डुअल 4G कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। 

 

PunjabKesari

 

मई 2018 सिक्योरिटी अपडेटः

वहीं रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन को इस अपडेट के साथ लेटेस्ट मई 2018 सिक्योरिटी अपडेट भी प्राप्त हो गया है।

 

नोकिया 7 प्लस के फीचर्सः

 

डिस्प्ले  6 इंच (2160 x 1080 pixels
प्रोसैसर  क्वालकोम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  12+13MP
फ्रंट कैमरा  16MP
बैटरी  3,800mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
कनैक्टिविटी

 4G VoLTE, डुअल सिम, वाईफाई, ब्लूटुथ,  हैडफोन जैक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static