नए फीचर्स के साथ 4.25 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई  2022 Maruti S-Presso,देती है 25.30 kmpl का माइलेज

7/18/2022 2:51:12 PM

ऑटो डेस्क: Maruti Suzuki ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक एस-प्रेसो के अपडेट वर्जन को भारत में कई नए फीचर्स व बेहतर इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। 2022 मारुति एस-प्रेसो नई K-Series 1.0L डुअलजेट, डुअल VVT इंजन रे साथ ही आयडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नॉलजी से लैस है।

PunjabKesari

 

मारुति सुजुकी ने बेहतर इंजन और पावर के साथ 2022 एस-प्रेसो को पेश कर सस्ती हैचबैक खरीदने वालों को बेहतर ऑप्शन दिया है। कंपनी ने 2022 मारुति एस-प्रेसोकी कीमत 4.25 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है।वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.99 लाख रुपए तक जाती है।

कीमत

Variant

Price
Std MT ₹4,25,000
LXi MT  ₹4,95,000
VXi MT ₹5,15,000
VXi+ MT ₹5,49,000
VXi (O) AGS ₹5,65,000
VXi+ (O) AGS ₹5,99,000


नया इंजन और नए फीचर्स

2022 Maruti S-Press की खास बात बताएं तो इसकी  ARAI सर्टिफाइड माइलेज 25.30kmpl तक की है हालांकि यह ऑटो गियर शिफ्ट ( AGS) मॉडल्स की है। मैनुअल वेरिएंट्स की माइलेज 24.76kmpl तक है। 

PunjabKesari

साइज और माइलेज

नई एस-प्रेसो 3,565mm लंबी, 1,567mm ऊंची और 1,520mm चौड़ी है। इस हैचबैक में नई K-Series 1.0 लीटर डुअलजेट, डुअल वीवीटी पेट्रो इंजन लगा है, जो कि 65bhp की पावर और 89Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। 2022 एस-प्रेसो में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटो गियर शिफ्ट या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। 

PunjabKesari

 एंट्री-लेवल टॉल-बॉय हैचबैक में डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, प्री-टेंशनर्स और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ फोर्स लिमिटर फ्रंट सीटबेल्ट, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर भी मिलते हैं। हैचबैक स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और वॉयस कंसोल, ट्विन चेंबर हेडलैम्प्स और स्मार्ट प्ले स्टूडियो के साथ डायनेमिक सेंटर कंसोल के साथ आता है। यह सुजुकी के लाइटवेट हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो सेलेरियो और वैगन आर में भी मिलता है।


मुकाबला 

2022 मारुति एस-प्रेसो का मुकाबवा रेनो क्विड और ह्यूंदै सेंट्रो समेत अन्य पॉपुलर हैचबैक से मुकाबला होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma

Related News

static