आपकी आवाज पर काम करेंगे नई Mahindra Scorpio-N के कई फीचर्स, लॉन्चिंग से ही पहले जानें जरूरी बातें
6/24/2022 3:53:49 PM
ऑटो डेस्क: भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा स्कॉर्पियो के नए मॉडल स्कॉर्पियो-एन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। वहीं अब महिंद्रा एंड महिंद्रा 4 दिन बाद बिल्कुल नए अवतार में 2022 स्कॉर्पियो एन को लाॅन्च कर रही है।कंपनी नई स्कॉर्पियो के साथ खूब सारे फीचर्स देने वाली है। इनमें से एक फीचर एड्रिनॉक्स कनेक्टेड कार तकनीक होगी जो इस कार को हाइटेक बनाने वाली है। एड्रिनॉक्स बहुत एडवांस तकनीक है जिसमें वॉइस कमांड के जरिए कार के बहुत सारे फीचर्स को ऑपरेट किया जा सकता है। ये SUV करीब-करीब उन्हीं फीचर्स के साथ लॉन्च की जाएगी जो महिंद्रा एक्सयूवी700 में दिए गए हैं।
डिजाइन
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन पूरी तरह से नए सिरे से डिजाइन के साथ आएगी। बाहरी हिस्से में प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स के साथ पूरी तरह से नया फ्रंट और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, क्रोम गार्निश्ड वर्टिकल स्लेटेड फ्रंट ग्रिल मिल सकता है जो हेडलैंप क्लस्टर के साथ पूरी तरह से मिश्रित हैय़ फ्रंट बंपर को भी बड़े एयर इनटेक और फॉग लैंप हाउसिंग के चारों ओर सी-आकार के क्रोम ट्रिम के साथ अपडेट किया गया है। अन्य डिजाइन, नए डिज़ाइन किए गए स्पोर्टी एलॉय व्हील और एक ताज़ा रियर प्रोफ़ाइल भी शामिल हैं।
3डी सराउंड सिस्टम
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन का एड्रेनोएक्स-संचालित टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एक प्रीमियम ऑडियो अनुभव के लिए 3डी सराउंड सिस्टम के साथ आएगा।
सेकेंड रो में कैप्टन सीट
नई स्कॉर्पियो के केबिन के अंदर एक बड़ा बदलाव दूसरी रो में बैठने की व्यवस्था है जो आर्मरेस्ट के साथ कैप्टन सीटों के साथ आती है। ये आउटगोइंग मॉडल की पारंपरिक बेंच को हटाती है। बेहतर आराम सुनिश्चित करते हुए महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के केबिन में ज्यादा स्पेस मिल सकता है।
6-8 वेरिएंट्स 4 बाय 4
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के साथ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प दिए जाएंगे। इन दोनों इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। नई SUV को 2 व्हील ड्राइव और 4 व्हील ड्राइव दोनों विकल्पों में पेश किया जाएगा। महिंद्रा ने 4एक्सप्लोर नाम ट्रेडमार्क भी कराया है जो संभवतः स्कॉर्पियो एन के 4 बाय 4 वेरिएंट का नाम होगा। जानकारी के मुताबिक कंपनी कुल 28 ट्रिम्स में नई SUV को पेश करेगी जिसमें से 6-8 वेरिएंट्स 4 बाय 4 होंगे।
नई SUV के साथ ट्राइड एंड टेस्टेड 2.2-लीटर टर्बो डीजल, 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जाएंगे। ये दोनों इंजन नई महिंद्रा थार और एक्सयूवी700 के साथ भी मिलते हैं।
SUV का 2.2-लीटर एमहॉक इंजन 130 पीएस जनरेट करता है। वहीं महंगे वेरिएंट में इंजन की ये ताकत बढ़कर 160 पीएस हो जाती है। पेट्रोल इंजन 170 पीएस ताकत वाला है। कंपनी इन दोनों इंजन विकल्पों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स सामान्य तौर पर देने वाली है।.
नई स्कॉर्पियो के साथ डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस़्टम, महिंद्रा एड्रीनॉक्स टेक पैक, सोनी 3डी सराउंड साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग पर कंट्रोल्स, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स सामान्य तौर पर मिलेंगे।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो स्कॉर्पियो में 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डीसेंट असिस्ट, ड्राइवर ड्राउजीनेस अलर्ट, रियर पार्किंग कैमरा, आईसोफिक्स सीट माउंट और एबीएस के साथ ईबीडी दिए गए हैं।
अनुमानित कीमत
अनुमान लगाया जा रहा है कि नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को 10 लाख रुपए के आस-पास शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा जो टॉप मॉडल के लिए करीब 18 लाख रुपए तक जाएगी।
मुकाबला
नई स्कॉर्पियो इस सेगमेंट में इकलौती बॉडी ऑन फ्रेम SUV है। ऐसे में इसका कोई सीधा मुकाबला मौजूद नहीं है हालांकि क्षमता और बजट के हिसाब से SUV का मुकाबला ह्यून्दे क्रेटा, ह्यून्दे एल्कजार, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशक, फोक्सवैगन टाइगुन, जीप कम्पस के साथ टाटा हैरियर और टाटा सफारी से होगा।