ट्रायम्फ ने भारत में लॉन्च की बोनेविल बाइक्स की नई रेंज, शुरुआती कीमत 7.95 लाख रुपए

4/2/2021 11:19:26 AM

ऑटो डैस्क: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने भारत में अपनी बोनेविल बाइक्स की नई रेंज को लॉन्च कर दिया है। इस रेंज में कंपनी ने 6 बाइक्स को भारतीय बाजार में उतारा है जिनमें स्ट्रीट ट्विन, स्ट्रीट गोल्डलाइन, टी100, टी120, टी120 ब्लैक और स्पीडमास्टर आदि शामिल हैं। ट्रायम्फ बोनेविल रेंज को 7.95 लाख रुपए से 11.75 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लाया गया है। इन सभी बाइक्स को कंपनी ने बीएस6 उत्सर्जन मानकों के अनुसार अपडेट किया है और इनकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं।

आपको बता दें कि ट्रायम्फ ने बोनेविल रेंज की बाइक्स का उत्पादन 2001 में बंद कर दिया था जिसके 20 साल बाद अब इसका उत्पादन दोबारा से शुरू किया गया है। इन सभी बाइक्स को बहुत सारे अपडेट्स और फीचर्स के साथ लाया गया है और इनके डिजाइन में भी आपको बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे।

2021 ट्रायम्फ बोनेविल स्ट्रीट ट्विन

ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन में 900 सीसी का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 64 बीएचपी की पॉवर और 80 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। यह बोनविल रेंज की सबसे किफायती बाइक है।

2021 ट्रायम्फ बोनेविल स्ट्रीट ट्विन गोल्ड लाइन

यह एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है जिसके डिजाइन को स्ट्रीट ट्विन के जैसे ही रखा गया है लेकिन इसके रंग और स्टाइलिंग में बदलाव किया गया है। इस बाइक में मैट ब्लैक के साथ आकर्षक गोल्ड फिनिश दी गई है और इसकी कीमत 8,25,000 रुपए एक्स-शोरूम है।

2021 ट्रायम्फ बोनेविल टी100

इस बाइक में 900 सीसी का एयरकूल्ड इंजन लगा है जो 64 बीएचपी की पॉवर और 80 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में टॉर्क असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक के फ्यूल टैंक में ट्रायम्फ का 3डी लोगो लगा है। इस बाइक को 9,29,000 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लाया गया है।

2021 ट्रायम्फ बोनेविल टी120 और टी120 ब्लैक

इन बाइक्स में 1200 सीसी के इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 79 बीएचपी की पॉवर और 105 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। ये बाइक्स क्रोम फिनिशिंग के साथ क्लासिक अवतार में लाई गई हैं। इनमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बॉनवील ब्रांडिंग, क्रूज कंट्रोल और डुअल राइडिंग मोड्स जैसे फीचर मिलते हैं। बोनेविल टी120 और टी120 ब्लैक को 10,65,000 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।

2021 ट्रायम्फ बोनेविल स्पीडमास्टर

2021 मॉडल ट्रायम्फ स्पीडमास्टर को अब पहले से बेहतर बनाया गया है और इसमें शोवा कंपनी के सस्पेंशन सेटअप का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है। बाइक में 1200 सीसी का पैरेलल ट्विन इंजन मिलता है जो 77 बीएचपी की पावर व 107 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 11.75 लाख रुपए रखी गई है।


 

Content Editor

Hitesh