लॉन्च हुई 2021 मॉडल टाटा सफारी, शुरुआती कीमत 14.69 लाख रुपये

2/22/2021 12:57:05 PM

ऑटो डैस्क: टाटा मोटर्स ने आखिरकार अपनी सैकेंड जेनरेशन की टाटा सफारी को लॉन्च कर दिया है। इसे 14.69 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लाया गया है। इसकी बुकिंग कंपनी ने पहली ही शुरू कर दी थी। ग्राहक महज 30,000 रुपये की टोकन अमाउंट जमा कर इसकी बुकिंग अब भी करा सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि टाटा सफारी के एडवेंचर एडिशन को भी लाया गया है जिसकी कीमत 20.20 लाख रुपये एक्स शोरूम है। एडवेंचर एडिशन में आपको SUV के बाहर और अंदर कॉस्मैटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा 18 इंच के ब्लैक एलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स भी इसमें दी गई है।

2021 मॉडल टाटा सफारी की कीमतें (एक्स शोरूम, दिल्ली)

वेरिएंट्स कीमतें
XE 14.69 लाख रुपये
XM 16.00 लाख रुपये
XMA  17.25 लाख रुपये
XT  17.45 लाख रुपये
XT+  18.25 लाख रुपये
XZ 19.15 लाख रुपये
XZ+ 19.99 लाख रुपये
XZA 20.40 लाख रुपये
 XZA+ 21.25 लाख रुपये
XZ+ Adventure edition 20.20 लाख रुपये
XZA+ Advanture edition 21.45 लाख रुपये

Test Drive - All New Tata Safari:

लाजवाब डिजाइन

नई सफारी को इंपैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। इसके सामने वाले हिस्से में 'वाय' आकार की ग्रिल, पतले एलईडी फाग लैंप, एलईडी हेडलाइट व टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। इसमें 18 इंच के बड़े एलॉय व्हील मिलते हैं, जो कि हैरियर से मेल खाते हैं। SUV में ब्लैक्ड ओआरवीएम व विंडो के किनारों पर क्रोम लाइन दी गई है। रियर वाले हिस्से की बात करें तो इसमें नया बंपर, ब्लैक्ड आउट एलईडी टेललैंप और सफारी का बैज लगा हुआ है।

PunjabKesari

इंटीरियर में मिलती हैं ये सुविधाएं

नई सफारी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें नई लेदर सीट्स अपहोलस्ट्री, रियर एयर वेंट्स, यूएसबी चार्जिंग स्लॉट्स, 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट पैनल, जेबीएल स्पीकर, बेज इंटीरियर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पैनारोमिक सनरूफ, आईआरए कनेक्टेड तकनीक, साथ ही हिंदी, अंग्रेजी व हिंगलिश वाइस कमांड की सपोर्ट दी गई है।

PunjabKesari

6 सीटर और 7 सीटर वेरिएंट्स

नई टाटा सफारी के 6 सीटर वेरिएंट के मध्य पंक्ति में कैप्टन सीट व 7 सीटर वेरिएंट के बेंच में फुल सीट दी गई है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, चाइल्ड सीट आइसोफिक्स, रियर पार्किंग सेंसर, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल होल्ड कंट्रोल दिया गया है।

PunjabKesari

पावरफुल 2.0 लीटर इंजन

टाटा सफारी में 2.0-लीटर का क्रायोटैक टर्बो डीज़ल इंजन दिया गया है जो 170 बीएचपी की पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है, इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स व 6 स्पीड ऑटोमेटिक टार्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

PunjabKesari

इन कारों को मिलेगी टक्कर

भारतीय बाजार में नई टाटा सफारी का 7 सीटर मॉडल MG हेक्टर प्लस और करंट जेनरेशन महिद्रा XUV 500 को कड़ी टक्कर देगा।

कंपैरिजन (डीज़ल वेरिएंट्स)

महिंद्रा XUV500 MG हैक्टर प्लस टाटा सफारी
W5 (13.83 लाख) स्टाइल 7-सीट (14.66 लाख) XE (14.69 लाख)
W7 (15.13 लाख) सुपर 7-सीट (15.76 लाख) XM (16 लाख)
W7 AT (16.33 लाख)  सुपर 6-सीट (16 लाख) XMA (17.25 लाख)
W9 AT (18.04 लाख) स्मार्ट 7-सीट (17.52 लाख) XT (17.45 लाख)
W11(O) (18.33 लाख) स्मार्ट 6-सीट (17.62 लाख) XT+ (18.25 लाख)
W11(O) AT (19.56 लाख) सीलैक्ट 7-सीट (18.33 लाख XZ (19.15 लाख)
  शार्प 6-सीट (19.13 लाख) XZ+ (19.99 लाख)
  XZ+ एडवेंचर (20.20 लाख)
XZA (20.40 लाख)
XZA+ (21.25 लाख)
XZA + एडवेंचर (21.45 लाख)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static