एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 12.89 लाख रुपये

1/7/2021 6:15:18 PM

ऑटो डैस्क: एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट व हेक्टर प्लस 7 सीटर को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। हेक्टर फेसलिफ्ट को 12.89 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लाया गया है, वहीं हेक्टर प्लस 7 सीटर की कीमत 13.34 लाख रुपये से शुरू होती है। एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर, स्टाइल और इंटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं, इसके साथ ही इसमें अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं। एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट की बुकिंग आज से देशभर के डीलरशिप व वेबसाईट पर शुरू कर दी गई है। 

 

एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट में किए गए बदलाव

बदलावों की बात की जाए तो 2021 एमजी हेक्टर में नई ग्रिल दी गई है, इसके साथ ही पुराने मॉडल के मुकाबले इसमें नए 18 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स मिलते हैं। सामने की ओर एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल्स देखने को मिले हैं।

PunjabKesari

2021 MG Hector Price

Variant Petrol Diesel
Style MT 12,89,800 रुपये 14,20,800 रुपये
Super MT 13,88,800 रुपये   15,30,800 रुपये
Super Hybrid 14,39,800 रुपये  
Smart MT   16,91,800 रुपये
Smart Hybrid 15,65,800 रुपये  
Smart DCT 16,41,800  रुपये  
Sharp MT       18,32,800 रुपये
Sharp Hybrid 16,99,800 रुपये    
 Sharp DCT   17,99,800 रुपये

PunjabKesari

इंटीरियर में किया गया है काफी बदलाव

पुराने मॉडल में दिए गए ऑल ब्लैक थीम की बजाय नई एमजी हेक्टर में डुअल टोन इंटीरियर दिया गया है। इसे अपडेटेड आई-स्मार्ट कनेक्टिविटी तकनीक के साथ लाया गया है और इसमें वायरलेस चार्जिंग की सपोर्ट भी मिलती है। नई कनेक्टिविटी तकनीक की मदद से आप इसे वाईवाई से भी कनेक्ट कर सकते हैं। इसके जरिए मौसम की जानकारी ली जा सकती है। सबसे बड़ा अपडेट यह है कि इसमें इंग्लिश के साथ हिंदी कमांड फीचर भी मिलता है।

PunjabKesari

10.4-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम

नई हेक्टर में ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और 10.4-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल पेन सनरूफ, पॉवर एडजस्टेबल ड्राईवर सीट, पॉवर्ड टेलगेट, रियर एसी वेंट्स और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

PunjabKesari

2021 MG Hector Plus 6 Seater Price

Variant Petrol Diesel
Super MT   15,99,800
Smart MT   17,61,800
Smart DCT 17,11,800 रुपये  
Sharp MT   19,12,800 रुपये
Sharp Hybrid 17,74,800  
Sharp DCT 18,79,800  

एमजी हेक्टर प्लस 7 सीटर की बात करें तो इसकी दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट की जगह बेंच सीट लगाई गई है। हेक्टर प्लस 7 सीटर की कीमत 13.34 - 18.32 लाख रुपये व 6 सीटर की कीमत 15.99 - 19.12 लाख रुपये तय की गई है।

PunjabKesari

2021 MG Hector Plus 7 Seater Price

Variant Petrol Diesel
Style MT 13,34,800 रुपये 14,65,800
Super MT   15,75,800 रुपये
Super Hybrid 14,84,800 रुपये  
Smart MT   17,51,800 रुपये
Select MT   18,32,800 रुपये

PunjabKesari

इंजन ऑप्शन्स

नई एमजी हेक्टर के इंजन विकल्पों की बात करें तो इसे 1.5 लीटर पेट्रोल व 2.0 लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया है। जहां पेट्रोल इंजन 141 बीएचपी की पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है, वहीं डीज़ल इंजन 168 बीएचपी की पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर से दिया गया है, इसके साथ ही 6 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। कंपनी ने इन तीनों मॉडल्स की बिक्री आज से शुरू कर दी है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static