फोर्ड ने लॉन्च की 2021 मॉडल ईकोस्पोर्ट, शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये

1/4/2021 6:34:40 PM

ऑटो डैस्क: फोर्ड ने आखिरकार 2021 मॉडल ईकोस्पोर्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन्स के साथ लाया गया है। नई फोर्ड ईकोस्पोर्ट की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी ने बताया है कि इसके टाईटेनियम वेरिएंट में सनरूफ भी मिलेगी। नई फोर्ड ईकोस्पोर्ट को एम्बिएन्ट, ट्रेंड, टाईटेनियम, टाईटेनियम+ और स्पोर्ट वेरिएंट्स में भारतीय बाजार में लाया गया है। इसमें खरीदारों को मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।

इंजन ऑप्शन्स

नई फोर्ड ईकोस्पोर्ट को 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के साथ लाया गया है जो 100 बीएचपी की पॉवर व 215 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है, वहीं इसका 1.5 लीटर तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन 122 बीएचपी की पॉवर व 149 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है।

दोनों ही इंजन ऑप्शन्स में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है, वहीं पेट्रोल इंजन में 6 स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।

Ecosport Petrol Price Diesel Price
Ambiente MT Rs 7,99,000 Rs 8,69,000
Treand MT Rs 8,64,000 Rs 9,14,000
Titanium MT Rs 9,79,000 Rs 9,99,000
Titatinum+ AT   Rs 11,19,000
Sports MT Rs 10,99,000  Rs 11,49,000

नई फोर्ड ईकोस्पोर्ट में फोर्डपासटीएम (FordPassTM) कनेक्टिविटी तकनीक दी गई है जिसके माध्यम से आप स्मार्टफोन को भी इसके साथ कनैक्ट कर सकते हैं। क्लाउड कनेक्टेड डिवाइस की वजह से ईकोस्पोर्ट कार को स्टार्ट, स्टॉप, लॉकिंग व अनलॉकिंग किया जा सकता है, यह सब चीजें सिर्फ फोर्डपासटीएम एप्प के माध्यम से काम करती हैं।

6 एयरबैग्स की सुविधा

नई फोर्ड ईकोस्पोर्ट में सुरक्षा के लिहाज से छह एयरबैग दिए गए हैं। इसमें एबीएस-ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कुछ महत्वपूर्ण सुरक्षा फीचर्स भी मिलते हैं। कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले व एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी तकनीक को सपोर्ट करता है, वहीं टॉप वेरिएंट में 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

अन्य फीचर्स

फोर्ड इकोस्पोर्ट में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपरस, ऑटो प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट और सनरूफ जैसे अन्य फीचर्स मिलते हैं। फोर्ड ईकोस्पोर्ट भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई क्रेटा और टाटा नेक्सन को कड़ी टक्कर दे रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static