15 जून को BMW लॉन्च करेगी 2021 मॉडल S 1000 R

6/13/2021 6:29:07 PM

ऑटो डेस्क: बीएमडब्ल्यू मोटोर्राड 15 जून को 2021 मॉडल S 1000 R को लॉन्च करने वाली है। खास बात यह है कि इसे यूरो 5 (BS-6) कंपलाएंट इंजन के साथ लाया जाएगा। इस स्पोर्ट नेकेड बाइक को कंपनी इस बार रीडिजाइन हैडलेम्प और बड़े टैंक के साथ लेकर आएगी, वहीं रियर से यह बंइक कंपनी की सुपरसपोर्ट S 1000 RR के जैसा ही होगी।

पुराने मॉडल से हल्की होगी यह बाइक

नई BMW S 1000 R को पुराने मॉडल से हल्का बनाया गया है। इसके इंजन का वजन पुराने मॉडल से 5 किलोग्राम कम है, वैसे इस बाइक का कुल वजन 6.5 किलोग्राम कम किया गया है। पिराने मॉडल का कर्ब वेट 199 किलोग्राम का है।  

6.5 इंच की TFT डिस्प्ले

इस बाइक में दिया गया नया इंजन 165hp की पावर और 115nm का टार्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 6.5 इंच की TFT डिस्प्ले दी गई होगी जोकि चालक को तीन राइडिंग मोड्स में से किसी एक को सिलेक्ट करने में मदद करेगी। इसके अलावा बाइक में व्हीली कंट्रोल, कोर्निंग ABS, इंजन ब्रेक कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल की सिविधाएं मिलेंगी।    

अनुमानित कीमत

बीएमडब्ल्यू मोटरराड S 1000 R की कीमत 17 से 18 लाख रुपए के बीच रखी जाएगी। इस रेंज में यह 16.95 लाख रुपए वाले ट्राइंफ स्पीड ट्रिपल और 20 लाख रुपए वाले डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 को कड़ी टक्कर देगी।  

Content Editor

Hitesh