भारत में लांच हुआ सुजूकी हायाबुसा का नया मॉडल, कीमत 13.74 लाख रुपये

12/14/2019 1:44:11 PM

ऑटो डैस्क: सुजूकी ने आखिरकार अपनी लोकप्रिय सुपर बाइक हायाबुसा के नए 2020 मॉडल को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इसकी कीमत 13.74 लाख रुपयें (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। नई सुजूकी हायाबुसा को दो नए रंगों के विकल्प (मेटैलिक थंडर ग्रे तथा कैंडी डेरिंग रेड) में लाया गया है। इसे सबसे पहले कम्पनी की सुपर बाइक्स रखने वाली खास डीलरशिप्स पर ही उपलब्ध किया जाएगा। 

चौंकाने वाली बात यह है कि सुजूकी हायाबुसा को अब भी कम्पनी बीएस-4 इंजन के साथ ही ला रही है और इसके लिमिटेड यूनिट्स ही उपलब्ध किए जाएंगे। यह दुनिया की फास्टैस्ट प्रोडक्शन मोटरसाइकिल्स में से एक है जिसकी टॉप स्पीड 303 से 312 km/h तक जाती है।

1340 सीसी इंजन

2020 सुजूकी हायाबुसा में 1340 सीसी का इंजन लगा है जो 9500 आरपीएम पर 197 बीएचपी की पावर व 155 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस सुपर बाइक में कम्पनी ने सुजूकी ड्राइव मोड सलेक्टर दिया है जो ड्राइविंग मोड्स को सिलैकट करने में  काफी मदद करता है। 

नए ब्रेक कैलिपर

इस बाइक के पार्ट्स में कोई ज्यादा बदलाव तो नहीं किया गया है, लेकिन इसमें नए ब्रेक कैलिपर जरूर लगाए गए है। भारतीय बाजार में 2020 सुजूकी हायाबुसा कावासाकी निंजा जेडएक्स-14आर को कड़ी टक्कर देगी।

Hitesh