भारत में लांच हुआ सुजूकी हायाबुसा का नया मॉडल, कीमत 13.74 लाख रुपये

12/14/2019 1:44:11 PM

ऑटो डैस्क: सुजूकी ने आखिरकार अपनी लोकप्रिय सुपर बाइक हायाबुसा के नए 2020 मॉडल को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। इसकी कीमत 13.74 लाख रुपयें (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। नई सुजूकी हायाबुसा को दो नए रंगों के विकल्प (मेटैलिक थंडर ग्रे तथा कैंडी डेरिंग रेड) में लाया गया है। इसे सबसे पहले कम्पनी की सुपर बाइक्स रखने वाली खास डीलरशिप्स पर ही उपलब्ध किया जाएगा। 

PunjabKesari

चौंकाने वाली बात यह है कि सुजूकी हायाबुसा को अब भी कम्पनी बीएस-4 इंजन के साथ ही ला रही है और इसके लिमिटेड यूनिट्स ही उपलब्ध किए जाएंगे। यह दुनिया की फास्टैस्ट प्रोडक्शन मोटरसाइकिल्स में से एक है जिसकी टॉप स्पीड 303 से 312 km/h तक जाती है।

PunjabKesari

1340 सीसी इंजन

2020 सुजूकी हायाबुसा में 1340 सीसी का इंजन लगा है जो 9500 आरपीएम पर 197 बीएचपी की पावर व 155 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस सुपर बाइक में कम्पनी ने सुजूकी ड्राइव मोड सलेक्टर दिया है जो ड्राइविंग मोड्स को सिलैकट करने में  काफी मदद करता है। 

PunjabKesari

नए ब्रेक कैलिपर

इस बाइक के पार्ट्स में कोई ज्यादा बदलाव तो नहीं किया गया है, लेकिन इसमें नए ब्रेक कैलिपर जरूर लगाए गए है। भारतीय बाजार में 2020 सुजूकी हायाबुसा कावासाकी निंजा जेडएक्स-14आर को कड़ी टक्कर देगी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static