भारत में लॉन्च हुई 2020 Mercedes-Benz GLE, इतनी रखी गई एक्स शोरूम कीमत

1/30/2020 6:14:59 PM

ऑटो डैस्क: जर्मन की लग्जरी कार निर्माता कम्पनी मर्सिडीज बेंज ने भारतीय बाजार में अपनी GLE SUV के नैक्स्ट जनरेशन मॉडल को लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट्स में लाया गया है जिसमें से शुरुआती मॉडल 300 डी की कीमत 73.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है वहीं 400 डी एलडब्ल्यूबी (हिप हॉप एडिशन) को 1.25 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है।

डिजाइन में किया गया बदलाव

इस कार के डिजाइन को काफी पतला रखा गया है। फ्रंट में एलईडी हेडलैंप को डीआरएल के साथ दिया गया है। वहीं रियर में एलईडी टेल लैंप मौजूद हैं। यह कार पुराने मॉडल से काफी आकर्षक व दमदार लगती है।

दो 12.3 स्क्रीन की स्क्रीन्स

कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें दो 12.3 इंच की स्क्रीन्स दी गई हैं, जिनमें से एक 4 जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, बर्मिस्टर साउंड सिस्टम और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स को कन्ट्रोल करने में मदद करती है।

एम्बिएंट लाइटिंग

इस कार के केबिन में एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है जिसे 64 रंगों के विकल्प में चुना जा सकता है।

सुरक्षा का रखा गया खास ध्यान

नई जीएलई एसयूवी में 9 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, 360 डिग्री कैमरा, सामने व पीछे पार्किंग सेंसर आदि फीचर्स मौजूद हैं। 

2.9 लीटर डीजल इंजन

2020 मर्सिडीज बेंज जीएलई के 400 डी मॉडल में बीएस6 2.9 लीटर डीजल इंजन लगा है जो 330 बीएचपी की पॉवर व 700 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। वहीं जीएलई 300 डी में 1.9 लीटर का डीजल इंजन लगाया गया है जो 245 बीएचपी की पावर व 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही इंजनों को 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static