अगस्त में लॉन्च होगी नई महिंद्रा थार, डीलरशिप पर दिखा कार का प्रोडक्शन मॉडल

5/11/2020 2:47:08 PM

ऑटो डैस्क: महिंद्रा अपनी लोकप्रिय ऑफरोड कार थार के 2020 मॉडल को कुछ समय बाद लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई महिंद्रा थार को भारतीय बाजार में इस साल के अगस्त महीने तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें आप इसके प्रोडक्शन मॉडल को देख सकते हैं। हालांकि इसे सफेद रंग के प्लास्टिक से पूरी तरह ढका गया है, लेकिन इसे देख कर इतना तो पता चलता ही है कि नई थार को डीलर यार्ड के लिए भेजा जाना शुरू कर दिया गया है।

क्या खास मिलेगा नई थार में

  • नई महिंद्रा थार को बिल्कुल नई चेसिस से तैयार किया गया है, वहीं इसमें सभी तरह के नए बॉडी पैनल लगाये गए है।
  • कम्पनी ने इस कार की ग्राउंड क्लियरेंस को भी पहले से बेहतर किया है। ताकि इसे चलाने वाले को ऑफ रोड का पूरा मजा मिल सके।
  • कार में 18 इंच के अलॉय व्हील, LED DRL आदि दिए गए होंगे। इसके साथ ही इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए है।
  • महिंद्रा थार में नया डैशबोर्ड डिजाइन, नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एमआईडी, मैन्युअल एसी, पॉवर फोल्डिंग विंग मिरर व कई यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से कम्पनी इसमें दो एयरबैग, एबीएस और रियर पार्किंग कैमरा देगी ।

2.2 लीटर डीजल इंजन

नई महिंद्रा थार को BS 6 अनुसरित 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ लाया जाएगा, जो 140 बीएचपी की पॉवर पैदा करेगा। इस इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। माना जा रहा है कि इस कार को 2.0 लीटर टर्बोचार्ज बीएस-6 पेट्रोल इंजन के साथ भी लाया जा सकता है। कम्पनी बाद में इस कार के इंजन में ऑटोमेटिक का भी विकल्प ला सकती है।

 

Hitesh