BS6 इंजन के साथ Kawasaki ने भारत में लांच की नई Z900

12/26/2019 11:32:37 AM

ऑटो डैस्क: कावासाकी ने भारत में अपने पावरफुल बाइक Z900 के BS6 इंजन वाले 2020 एडिशन को लांच कर दिया है। इसकी कीमत 8.50 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गई है। इस नए एडिशन को दो रंगों के विकल्प मेटैलिक ग्रेफाइट ग्रे व मेटैलिक स्पार्क ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है। आपको बता दें कि इसका पुराना वेरिएंट 7.69 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया था। नई Kawasaki Z900 की कीमत में करीब 90,000 रुपयें की वृद्धि की गई है।

PunjabKesari

चार राइडिंग्स मोड्स

Kawasaki Z900 में चार राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, रेन, रोड व मैन्युअल) दिए गए हैं। ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के अलावा इसमें दो पॉवर मोड्स भी जोड़े गए है। पुराने मॉडल के मुकाबले इसमें नए एलईडी हेडलाइट व 4.3 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा है।

इंजन

इस रेसिंग बाइक में 948 cc का इंजन लगा है जो 121 bhp की पॉवर व 98.6 nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स, स्लिप व अस्सिट क्लच के साथ लगाया गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static