BS-6 इंजन के साथ जावा ने लॉन्च कीं दो बाइक्स

3/2/2020 6:17:15 PM

ऑटो डैस्क: भारतीय बाजार में BS-6 इंजन के साथ जावा व जावा 42 बाइक्स को लॉन्च कर दिया गया है। इन नई बाइक्स की कीमत में कम्पनी ने 5000 से 9928 रूपये तक की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद BS-6 जावा स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरूआती कीमत 1.73 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तथा BS-6 जावा 42 की कीमत 1.60 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है।

  • इन दोनों ही बाइक मॉडल्स को सिंगल चैनल एबीएस व डुअल चैनल एबीएस दोनों ऑप्शन्स में उपलब्ध किया गया है।

पावरफुल 293cc इंजन

इंजन की बात की जाए तो इनमें BS6 293 सीसी का इंजन लगा है जो 27 बीएचपी की पॉवर व 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ जोड़ा गया है।

  • आपको बता दें कि भारत में 1 अप्रैल से बीएस6 उत्सर्जन मानकों को लागू किया जाना है, इसलिए अब जावा ने अपने दोनों मॉडलों को बीएस6 इंजन के साथ लॉन्च किया है।

Hitesh