हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की दो नई बाइक्स, Xtreme 160R को भी किया गया शोकेस

2/19/2020 11:43:46 AM

ऑटो डैस्क: हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में BS-6 इंजन के साथ नई ग्लैमर 125 व पैशन प्रो को लॉन्च कर दिया है। इसके अलावा कम्पनी ने नई एक्सट्रीम 160आर को भी इसी इवेंट के दौरान शोकेस किया है। कम्पनी इस बार इन बाइक्स को कुछ बदलावों के साथ लेकर आई है।

नए हीरो पैशन प्रो बीएस6 को 64,990 रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है, वहीं सेल्फ-ड्रम अलॉय मॉडल की कीमत 67,190 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। इसमें 110 सीसी का बीएस6 इंजन लगा है जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक को सपोर्ट करता है। यह इंजन 9.14 बीएचपी की पावर व 9.79 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। नए हीरो पैशन प्रो को चार रंगों के विकल्प स्पोर्ट रेड, टेक्नो ब्लू, मून यलो व ग्लेज ब्लैक में लाया गया है।

बात करें नई हीरो ग्लैमर 125 की तो इसकी कीमत 68,900 रुपये (एक्स शोरूम) है तथा इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 72,400 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। इस बाइक में बीएस6 अनुसरित फ्यूल इंजेक्शन तकनीक की सपोर्ट के साथ 125 सीसी का इंजन लगा है, जो 10.87 बीएचपी की पॉवर व 10.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

इसी के साथ ही कम्पनी ने नई हीरो एक्सट्रीम 160आर को भी शोकेस किया है। इस बाइक में बीएस6 अनुसरित 160 सीसी इंजन लगा है जो इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन तकनीक को सपोर्ट करता है। नया इंजन 15 बीएचपी की पावर पैदा करती है। इस बाइक को दो वेरिएंट फ्रंट डिस्क व डबल डिस्क (फ्रंट व रियर) में लाया गया है, वहीं सिंगल चैनल एबीएस स्टैंडर्ड रूप में इस बाइक में मिलेगा। इसकी कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है।
 

Hitesh