भारत में लॉन्च हुई 2020 Audi RS Q8 Coupe SUV, कीमत 2.07 करोड़ रुपये

8/27/2020 1:27:01 PM

ऑटो डैस्क: ऑडी ने आखिरकार अपनी अब तक की सबसे पावरफुल 2020 Audi RS Q8 Coupe SUV को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लग्जरी कार को 2.07 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा गया है। इस शानदार SUV की बुकिंग्स कंपनी ने 15 लाख रुपये की अग्रिम राशि के साथ शुरू की हैं।

नए मॉडल में किए गए बदलाव

Audi RS Q8 के सामने वाले हिस्से को पूरी तरह से नई लुक दी गई है और कंपनी ने इसमें नई सिंगल फ्रेम ग्रिल लगाई है। इसमें नए तरीके से डिजाइन किए गए फ्रंट और रियर बंपर, इंटीग्रेटेड डिफ्यूजर और आरएस-स्पोक स्पॉइलर का इस्तेमाल किया गया है।

4.0 लीटर का ट्विन-टर्बो वी 8 इंजन

2020 Audi RS Q8 में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो वी 8 इंजन लगाया गया है, जो कि 600 बीएचपी की पॉवर और 800 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कार में लगा यह पावरफुल इंजन इसके चारों व्हील्स को एक साथ पावर भेजता है।

माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम

इस SUV में 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है जो अतिरिक्त 16 बीएचपी की पॉवर पैदा करने में मदद करता है। इस सिस्टम को लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है।

3.8 सेकंड में पकड़ती है 0 से 100 की स्पीड

2020 Audi RS Q8 सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और 200KM/H तक पहुंचने में सिर्फ 13.7 सेकंड्स का समय लेती है।

10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

इसके इंटीरियर की बात करें तो कार में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, माईऑडी कनेक्ट एप्प की सपोर्ट के साथ दिया गया है। कार के फ्रंट में RS स्पोर्ट्स सीट्स लगी हैं जोकि वेंटिलेशन व हीटिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करती हैं।

अन्य फीचर्स

2020 Audi RS Q8 में 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ, हेड्सअप डिस्प्ले, मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट, आरएस स्पोर्ट एग्जॉस्ट, बी एंड ओ आधुनिक साउंड सिस्टम, 3 डी साउंड के साथ दिया गया है।

इन कारों को देगी टक्कर

कार की अधिकतम स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा की है, ऑडी आरएस क्यू8 भारतीय बाजार में लैम्बोर्गिनी उरुस, पोर्शे केयन टर्बो और मर्सिडीज एएमजी जीएलई 63 को टक्कर देने वाली है।
 

Hitesh