सुरक्षा के मामले में पहले से बेहतर हुई Yamaha YZF-R15, जुड़ा ये खास फीचर

1/10/2019 5:38:40 PM

ऑटो डेस्क- नए साल की शुरुआत लोगों को अपनी और आकर्षित करने के लिए यामाहा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर बाइक YZF-R15 को ड्यूल-चैनल एबीएस के साथ लांच कर दिया है। ड्यूल-चैनल एबीएस लगने के साथ ही 2019 यामाहा YZF-R15 देश की पहली 150 सीसी की बाइक बन गई है जिसमें ये फीचर दिया गया है। हालांकि ड्यूल-चैनल एबीएस लग जाने से 2019 यामाहा YZF-R15 की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। नॉन-एबीएस वेरिएंट के मुकाबले 2019 यामाहा YZF-R15 ड्यूल-चैनल एबीएस में 12,000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

कीमत 

कीमत की बात करें तो 2019 यामाहा YZF-R15 ड्यूल-चैनल एबीएस की शुरुआती कीमत 1.39 लाख रुपए रखी गई है। इसे एक नए कलर में भी उतारा गया है। जिसमें 2019 यामाहा YZF-R15 ड्यूल-चैनल एबीएस अब एक डार्कनाइट कलर के साथ भी आएगी जिसकी कीमत 1.41 लाख रुपए रखी गई है।

इंजन 

ड्यूल-चैनल एबीएस और नए कलर ऑप्शन के अलावा 2019 यामाहा YZF-R15 ड्यूल-चैनल एबीएस में कोई और बदलाव नहीं किया गया है। यामाहा R15 V3.0 में 155.1cc में सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो 19bhp की पावर और 14.7Nm का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।

माइलेज
कंपनी का दावा है कि यामाहा R15 V3.0 लगभग 35 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। इस फुली फ्लेअर्ड बाइक में यामाहा ने 11-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसके अलावा दावा किया जा रहा है कि यह बाइक 136 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक जा सकती है।

Jeevan