Kawasaki Z900 का नया मॉडल लांच, जानें इसमें क्या है खास

10/14/2018 11:54:40 AM

ऑटो डेस्क- प्रसिद्व दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी   Z900 बाइक का नया MY2019 मॉडल लांच किया है। स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले नए कावासाकी Z900 में कई अपडेट किए गए हैं और साथ ही इसमें कई नए इक्विपमेंट भी जोड़े गए हैं। इसे नए फ्रेम पर बनाया गया है जिसकी वजह से इसका वजन स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 13.5 किलोग्राम हल्का है। इससे कारण बाइक के परफॉरमेंस में थोड़ा इजाफा हुआ है और हैंडलिंग भी आसान हुई है। कंपनी ने भारत में अपनी इस नई बाइक की कीमत 7.68 लाख, एक्स-शोरूम (दिल्ली) रखी है।


948 सीसी इंजन

MY2019 कावासाकी Z900 में 948 सीसी, लिक्विड-कुल्ड, इनलाइन फोर-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 123 बीएचपी की पावर और 98.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। 


कलर ऑपशन्स

नया MY2019 कावासाकी Z900 कुल तीन नए ड्यूल-पेटं कलर में उपलब्ध होगा जिसमें मेटैलिक मूनडस्ट ग्रे/इबोनी, पर्ल फ्लैट स्टारडस्ट वाइट/मेटैलिक स्पार्क ब्लैक और मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक/मेटैलिक स्पार्क ब्लैक शामिल है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए MY2019 कावासाकी Z900 के फ्रंट में 300 मिलीमीटर का डुअल पेटल डिस्क ब्रेक और रियर मे 250 मिलीमीटर का सिंगल पेटल डिस्क ब्रेक मिलती है।


डिजाइन

कावासाकी Z900 के फ्रंट में शार्प डिजाइन के एलईडी हेडलैंप लगे हैं और पीछे की तरफ Z-शेप का एलईडी टेल लाइट लगा है जिससे बाइक काफी स्पोर्टी लगती है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए बाइक में एबीएस, इकोनॉमिकल राइडिंग इंडिकेटर और स्लीपर क्लच स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है।

Jeevan