भारत में लांच हुई Kawasaki की 2019 Versys 650 बाइक, जानें डिटेल्स

10/13/2018 9:08:49 AM

ऑटो डेस्क- प्रसिद्व दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने मार्केट में एक नई 2019 वर्सिस 650 बाइक को लांच किया है। 2019 कावासाकी वर्सिस 650 बाइक को कंपनी ने मेटैलिक मूनडस्ट ग्रे और मेटैलिक प्लैट स्पार्क ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसके अलावा बाइक का पूरा डिजाइन स्टैंडर्ड वेरिएंट की तरह ही है। कंपनी ने अपनी इस नई बाइक की कीमत 6.69 लाख रुपए एक्स-शोरूम, दिल्ली रखी है।

पावर डिटेल्स

2019 कावासाकी वर्सिस 650 में मैकेनिकल तौर पर भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें मौजूदा 649 सीसी लिक्विड-कुल्ड, पैरलल-ट्विन इंजन लगा है जोकि 68 बीएचपी की पावर और 64 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

ब्रेकिंग सिस्टम 

ब्रेकिंग के लिए बाइक के अगले पहिए में 300 मिलीमीटर का ड्यूल-पेटल डिस्क और पीछले पहिए में 250 मिलीमीटर का सिंगल डिस्क लगा है। इसमें ड्यूल-चैनल एबीएस स्टैंडर्ड के तौर पर आता है। वहीं सस्पेंशन के लिए बाइक के फ्रंट में 41 मिलीमीटर अपसाइड डाउन फॉर्क्स लगा है और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। 
 

Jeevan