अपकमिंग Kawasaki Ninja ZX-6R की लांचिंग का हुआ खुलासा

10/20/2018 11:36:58 AM

ऑटो डेस्क- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासकी ने 2019 निंजा ZX-6R सुपरस्पोर्ट बाइक की लांचिंग का खुलासा कर दिया है। कंपनी भारत में इस बाइक को अगले साल यानी 2019 में लांच करेगी और इसे कई नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी ने इस बाइक में नए डिजाइन के एनालॉग-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर को लगाया हैं। अब इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर में माइलेज, फ्यूल गेज और रिमेनिंग रेंज जैसे फीचर्स देखे जा सकते हैं। इसके अलावा 2019 कावासाकी निंजा ZX-6R में अपडेटेड नया 12 वोल्ट का पावर सॉकेट भी लगा होगा। हालांकि अपनी इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।

636 सीसी का इंजन 

2019 कावासाकी निंजा ZX-6R में 636 सीसी लिक्विड-कुल्ड, इनलाइन फोर-सिलिंडर इंजन लगा है जोकि 128 बीएचपी की पावर और 70.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग में बाइक के अगले पहिये में 310 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिये में 210 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक दिए है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से इसमें एबीएस स्टैंडर्ड के तौर पर दिया जाएगा।

अाक्रामक डिजाइन 

2019 कावासाकी निंजा ZX-6R का आगे का हिस्सा निंजा 400 की तरह ही शार्प और आक्रामक है। इसके फ्रंट में नए डिजाइन के हेडलाइट लगे हैं और इसमें नए फेयरिंग और डेकल्स लगे हैं। वहीं इसके पीछे का हिस्सा मौजूदा मॉडल के मुकाबले अधिक शार्प दिखता है।

Jeevan